कर्मचारियों के साथ समझौते की घोषणा से कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का शेयर मजबूत

जहाज निर्माता कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर में करीब 1% की मजबूती देखने को मिल रही है।

कोचीन शिपयार्ड ने अपने कर्मचारियों के साथ एक दीर्घकालिक वेतन समझौता किया है, जो 01 अप्रैल 2017 से प्रभावी होगा और 10 वर्षों के लिए मान्य होगा। इससे पहले ट्रेड यूनियनों के साथ किया गया समझौता 31 मार्च 2017 तक वैध था।
गौरतलब है कि प्रबंधन और कर्मचारियों के बीच लंबी बातचीत के बाद मौजूदा समझौता हुआ है। कंपनी ने पहले ही उपयुक्त प्रावधानों तैयार करके अपने खातों में मजदूरी में वृद्धि कर ली है।
बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर 383.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 387.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 388.60 रुपये रहा है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी के शेयरों में 3.00 रुपये या 0.78% की तेजी के साथ 386.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,087.32 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 468.00 रुपये और निचला स्तर 333.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)