महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने फिर किया वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान

20.7 अरब डॉलर वाले महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 1 जुलाई से अपने एसयूवी वाहनों के दाम बढ़ाने जा रही है।

कंपनी अपने विभिन्न वाहन मॉडलों की कीमतों में 36,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी।
महिंद्रा ने वाहनों के दाम बढ़ाने के पीछे भारत में सभी यात्री वाहनों में एआईएस 145 सुरक्षा मानक लागू होने का हवाला दिया है। 01 जुलाई से लागू होने जा रहे एआईएस 145 सुरक्षा मानकों के तहत वाहनों में ड्राइवर एयरबैग, ड्राइवर और सह-चालक के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर और ड्राइवर के लिए ओवर स्पीड अलर्ट सहित कई सुरक्षा सुविधाओं का शामिल किया जाना जरूरी होगा, जिससे वाहनों की लागत बढ़ेगी।
महिंद्रा की वे एसयूवी जिनकी कीमतों में अधिक बढ़ोतरी होगी उनमें, स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी300 और केयूवी100 एनएक्सटी शामिल हैं। वहीं कंपनी के मुताबिक एक्सयूवी500 और मराज्जो के दामों में अधिक वृद्धि नहीं होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले महिंद्रा ने कमोडिटी कीमतों में वृद्धि का हवाला देते हुए 01 अप्रैल 2019 से अपने वाहनों की कीमतों में 73,000 रुपये तक का इजाफा किया था।
बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 625.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 632.00 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 5.30 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 620.25 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 77,053.07 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 992.00 रुपये और निचला स्तर 598.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)