स्टार सीमेंट (Star Cement) ने किया शेयरों की वापस खरीद का फैसला

शुक्रवार को देश के उत्तर-पूर्व हिस्से में सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादन कंपनी स्टार सीमेंट (Star Cement) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। कंपनी 1 रुपये मूल कीमत वाले 68 लाख शेयरों (कुल इक्विटी पूँजी के 1.62%) को 150 रुपये प्रति के भाव पर वापस खरीदेगी। बायबैक पर स्टार सीमेंट अधिकतम 102 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
स्टार सीमेंट के निदेशक मंडल ने शुक्रवार 05 जुलाई 2019 को कंपनी के उन शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है, जो कंपनी के बायबैक प्रस्ताव में भाग लेने के लिए पात्र हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में स्टार सीमेंट का शेयर शुक्रवार को 0.55 रुपये या 0.45% की कमजोरी के साथ 121.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर स्टार सीमेंट की बाजार पूँजी 5,093.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 137.60 रुपये और निचला स्तर 85.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2019)