टीसीएस (TCS) ने बढ़ायी जापानी संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) ने मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन (Mitsubishi Corporation) या एमसी के साथ बने अपने संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

टीसीएस अपनी एक अन्य इकाई टीसीएस एपीएसी (TCS APAC) के जरिये टीसीएस जापान (TCS Japan) में एमसी की 15% हिस्सेदारी अधिग्रहित कर रही है। करीब 226.2 करोड़ रुपये के सौदे से टीसीएस की टीसीएस जापान में हिस्सेदारी बढ़ कर 66% बो जायेगी।
टीसीएस ने घोषणा की है कि नये अधिग्रहण से टीसीएस जापान के संचालन और प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं आयेगा। गौरतलब है कि टीसीएस और एमसी ने 2014 में इस संयुक्त उद्यम की स्थापना की थी।
संयुक्त उद्यम में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर से टीसीएस के शेयर को कोई सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 2,275.00 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 2,277.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,250.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 10.20 बजे कंपनी के शेयरों में 13.60 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 2,261.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,48,526.75 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,290.65 रुपये और निचला स्तर 1,784.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)