एक महीने के शिखर के करीब पहुँचा एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) का शेयर

दवा कंपनी एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है।

आज कंपनी का शेयर अपने एक महीने के शिखर के नजदीक पहुँच गया। दरअसल एरिस लाइफसाइंसेज ने घोषणा की है कि कंपनी का बोर्ड 03 जुलाई को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगा।
बीएसई में एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर 512.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 529.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 539.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जबकि इसके पिछले एक महीने का शिखर 542.00 रुपये है।
करीब पौने 11 बजे कंपनी के शेयरों में 6.95 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 519.25 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,140.71 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 798.80 रुपये और निचला स्तर 475.00 रुपये रहा है।
बता दें कि साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एरिस लाइफसाइंसेज का मुनाफा 3.9% घट कर 53.88 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी 1.5% की वृद्धि के साथ 211.09 करोड़ रुपये रही। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)