बजाज कंज्यूमर (Bajaj Consumer) के मुनाफे और आमदनी में वृद्धि

साल दर साल आधार पर प्रमुख एफएमसीजी कंपनी बजाज कंज्यूमर (Bajaj Consumer) के अप्रैल-जून तिमाही मुनाफे और आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

2018 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आमदनी 223.75 करोड़ रुपये से 2019 की समान अवधि में 7.5% की बढ़ोतरी के साथ 240.74 करोड़ रुपये रही। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 52.07 करोड़ रुपये से 7.5% अधिक 240.74 करोड़ रुपये रहा।
इस दौरान कंपनी का एबिटा 0.9% की बढ़ोतरी के साथ 68.6 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 190 आधार अंक घट कर 28.5% रह गया।
उधर बीएसई में बजाज कंज्यूमर का शेयर 318.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 325.40 रुपये पर खुला। हालाँकि हरे निशान में खुलने के बाद यह कारोबार के दौरान 328.40 रुपये तक चढ़ा।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में सपाट 318.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,690.50 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 474.45 रुपये और निचला स्तर 308.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)