कमजोर माँग के कारण अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) बंद करने जा रही है संयंत्र

प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) अपना एक संयंत्र अस्थायी तौर पर बंद करने जा रही है।

कमजोर माँग और वाहन उद्योग के लिए दृष्टिकोण को देखते हुए कंपनी ने पंतनगर (उत्तराखंड) में स्थित अपने संयंत्र को 16 जुलाई से 24 जुलाई तक 9 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि इससे पहले मई-जून में कई अन्य वाहन कंपनियों ने भी अपने संयंत्र बंद किये थे, जिनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा और मारुति सुजुकी शामिल हैं। आँकड़ों के मुताबिक देश में कारों, एसयूवी, एमयूवी और वैन की माँग लगातार आठवे महीने घटी। जून 2018 की तुलना में 2019 की समान अवधि में अशोक लेलैंड की वाहन बिक्री में 19% की गिरावट आयी।
उधर बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर 85.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 82.80 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में यह हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 0.75 रुपये या 0.88% की गिरावट के साथ 84.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,893.27 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 135.10 रुपये और निचला स्तर 77.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)