डीसीबी बैंक (DCB Bank) के मुनाफे में 16.63% बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान अवधि में डीसीबी बैंक (DCB Bank) का मुनाफा 16.63% अधिक रहा।

बैंक ने 69.50 करोड़ रुपये की तुलना में 81.06 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। बैंक के नतीजों को उच्च शुद्ध ब्याज आमदनी और अन्य आमदनी से सहारा मिला। डीसीबी बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 272.97 करोड़ रुपये से 11.64% अधिक 304.75 करोड़ रुपये और अन्य आमदनी 82.83 करोड़ रुपये से 4.74% अधिक 86.76 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा डीसीबी बैंक की गैर-ब्याज आमदनी भी 83 करोड़ रुपये के मुकाबले 87 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि बैंक के एनपीए अनुपात में इजाफा हुआ है। डीसीबी बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 0.72% से बढ़ कर 0.81% और सकल एनपीए अनुपात 1.86% के मुकाबले 1.96% रहा। मगर के लागत आय अनुपात में सुधार हुआ है, जो 60.25% से घट कर 57.46% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार बैंक के नतीजे कमजोर रहे। एडवांस वृद्धि (13.2%) 30 तिमाहियों के निचले स्तर पर पहुँच गयी, जबकि संपत्ति गुणवत्ता भी खराब हुई है।
उधर बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर 238.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 222.00 रुपये पर खुल कर दबाव में है। करीब 10 बजे बैंक का शेयर 28.00 रुपये या 11.73% की भारी गिरावट के साथ 210.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 6,530.49 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 244.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 139.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)