लगातार 16वें दिन निचले सर्किट पर पहुँचा कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) का शेयर

बुधवार को कॉक्स ऐंड किंग्स (Cox & Kings) का शेयर लगातार 16वें दिन 5% गिर कर दैनिक निचले सर्किट पर पहुँच गया है।

बीएसई में कंपनी का शेयर 19.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सीधे 19.00 रुपये के निचले सर्किट पर खुला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी निचला स्तर है। निवेशकों के 38,52,678 शेयरों के लिए बिक्री ऑर्डर भी लटके पड़े हैं, जिनका कोई खरीदार उपलब्ध नहीं है।
करीब पौने 1 बजे भी यह 0.95 रुपये या 4.76% की गिरावट के साथ 19.00 रुपये पर ही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 335.47 करोड़ रुपये रह गयी है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 211.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
कर्ज का मूल और ब्याज का भुगतान करने में लगातार चूक जाने की वजह से कॉक्स ऐंड किंग्स का शेयर पिछले करीब एक महीने में 71% टूट चुका गया है। ताजा घटनाक्रम में कंपनी 15 जुलाई को 50 करोड़ रुपये डिबेंचरों पर 41 लाख रुपये का ब्याज और 16 जुलाई को 45 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों का भुगतान नहीं कर सकी। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)