नयी शाखा की शुरुआत के बावजूद इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर में कमजोरी

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के शेयर में करीब 2% की गिरावट देखने को मिल रही है।

बैंक ने कोलकाता (पश्चिम बंगाल) के न्यू टाउन क्षेत्र में डीएलएफ गैलेरिया परिसर नयी शाखा का शुभारंभ किया है। बैंक की नयी शाखा में एटीएम (ATM) भी है, जो 24x7 चालू रहेगा। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक की कोलकाता में 26 और पूरे पश्चिम बंगाल में 62 शाखाएँ हो गयी हैं।
इंडसइंड बैंक की दिसंबर 2018 तक 1,558 शाखाएँ और 2,453 एटीएम (ATM) थे। वहीं बैंक के लंदन, दुबई और अबू धाबी में प्रतिनिधि दफ्तर मौजूद हैं।
बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,471.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 1,484.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती सत्र में ही यह लाल निशान में पहुँच गया और फिर 1,443.20 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
साढ़े 11 बजे के करीब बैंक का शेयर 27.25 रुपये या 1.85% की गिरावट के साथ 1,444.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार की पूँजी 1,00,054.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,037.90 रुपये और निचला स्तर 1,333.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)