एक महीने के निचले स्तर से संभला ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर

निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर आज एक महीने के निचले स्तर तक फिसल गया।

हालाँकि बाजार में जोरगार गिरावट के बावजूद बैंक का शेयर संभलता हुआ दिख रहा है। शनिवार को ऐक्सिस बैंक के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें इक्विटी शेयर, डिपॉजिटरी प्राप्ति या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों के जरिये 18,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी।
ऐक्सिस बैंक ने पूँजी जुटाने की अवधि और समय की जानकारी न देते हुए कहा है कि "उचित समय" पर पूँजी जुटायी जायेगी। पूँजी जुटाने से पहले पोस्टल बैलेट प्रक्रिया के जरिये शेयरधारकों की मंजूरी ली जायेगी।
बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 729.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 732.75 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 720.60 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक गिरा। करीब सवा 10 बजे बैंक का शेयर 3.75 रुपये या 0.51% की बढ़ोतरी के साथ 733.20 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,92,148.43 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 826.55 रुपये तक चढ़ा और 542.95 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)