प्रमोटर द्वारा हिस्सेदारी बिकवाली की खबर से उछला महानगर गैस (Mahanagar Gas) का शेयर

आज महानगर गैस (Mahanagar Gas) के शेयर में 7.5% से अधिक की बढ़ोतरी दिख रही है।

खबरों के अनुसार महानगर गैस की विदेशी प्रमोटर कंपनी बीजी एशिया पैसिफिक (BG Asia Pacific) ने कंपनी में अपनी पूरी 10% हिस्सेदारी 724 करोड़ रुपये में बेच दी है। बीजी एशिया ने महानगर गैस के इन शेयरों को एनएसई (NSE) पर 780 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचा है।
दूसरी ओर बीएसई में महानगर गैस का शेयर 787.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 834.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 878.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 61.55 रुपये या 7.82% की मजबूती के साथ 848.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,386.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,057.20 रुपये और निचला स्तर 754.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)