वाणिज्यिक पत्रों के भुगतान में चूकने से टूटा डीएचएफएल (DHFL) का शेयर

एनबीएफसी (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) डीएचएफएल (DHFL) के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट आयी है।

कंपनी एक बार फिर से 1,571 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों और बॉन्ड के भुगतान में चूक गयी है। डीएचएफएल गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों (9.92% और 9.40% प्रति 10 वर्ष अवधि) पर 46.92 करोड़ रुपये के ब्याज के अलावा सार्वजनिक इश्यू के माध्यम से जारी किये गये गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर 363.77 करोड़ रुपये का ब्याज और 1,059.91 करोड़ रुपये का मूल धन चुकाने में असमर्थ रही है।
दूसरी ओर बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 49.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 45.65 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 45.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले डीएचएफएल के शेयरों में 2.55 रुपये या 5.20% की गिरावट के साथ 46.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,459.28 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 5.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)