एचसीएल टेक (HCL Tech) ने न्यूजीलैंड में किया नये आपूर्ति केंद्र का शुभारंभ

आईटी सेवा प्रदाता एचसीएल टेक (HCL Tech) ने हैमिल्टन, न्यूजीलैंड में एक आपूर्ति केंद्र का शुभारंभ किया है।

यह इस क्षेत्र में उद्यमों और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों दोनों के लिए नवाचार प्रदान करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। न्यूजीलैंड में एचसीएल का पहला वितरण केंद्र दुनिया भर में इसके वैश्विक वितरण केंद्रों के नेटवर्क में इजाफा है। यह केंद्र कंपनी के वैश्विक ग्राहकों और भागीदारों को सहारा देगा और नवीनतम आईटी सेवाओं और डिजिटल व्यापार प्रौद्योगिकियों तक पहुँच प्रदान करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में एचसीएल टेक का शेयर 1,083.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 1,094.00 रुपये पर खुला है। हरे निशान में शुरुआत के बावजूद यह शुरू से ही दबाव में है। करीब 10 बजे एचसीएल टेक का शेयर 9.50 रुपये या 0.85% की कमजोरी के साथ 1,074.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,45,754.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,190.00 रुपये और निचला स्तर 920.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)