जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अगरतला में खोला डोमिनोज पिज्जा रेस्टोरेंट

जुबिलेंट भारतीय ग्रुप (Jubilant Bhartia Group) की जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant Foodworks) ने अगरतला (त्रिपुरा) में पहला डोमिनोज पिज्जा (Domino’s Pizza) रेस्टोरेंट खोला है।

भारत की सबसे बड़ी खाद्य सेवा कंपनियों में से एक जुबिलेंट फूडवर्क्स का नया रेस्टोरेंट पैराडाइज चौमुहानी में सिटी सेंटर में है। नया खुले रेस्तरां न केवल डोमिनोज के प्रेमियों को सेवाएँ देगा, बल्कि नये खाद्य उत्पाद चाहने वाले ग्राहकों को अंतर्राष्ट्रीय भोजन का अनुभव भी प्रदान करेगा।
डोमिनोज पिज्जा के देश भर के 276 शहरों में 1,249 रेस्टोरेंट हैं। वहीं उत्तर-पूर्व में अगरतला 13वाँ शहर है, जहाँ इस श्रृंख्ला का रेस्टोरेंट होगा।
दूसरी तरफ सकारात्मक खबर के बावजूद बाजार में गिरावट के कारण जुबिलेंट का शेयर दबाव में है। बीएसई में जुबिलेंट फूडवर्क्स का शेयर 1,151.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 1,148.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 1,118.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 11.15 रुपये या 0.97% की कमजोरी के साथ 1,140.65 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,051.07 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,575.00 रुपये और निचला स्तर 982.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)