जायडस कैडिला (Zydus Cadila) : नयी दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली

जायडस कैडिला (Zydus Cadila) को एक नयी दवा की बिक्री के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने हरी झंडी दिखा दी है।

कंपनी को यूएसएफडीए ने रैनोलाजाइन (Ranolazine) एक्सटेंडेड-रिलीज (ईआर) नाम की गोली के लिए हरी झंडी दिखायी है। कंपनी इस दवा का उत्पादन समूह के हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित संयंत्र में करेगी।
रैनोलाजाइन का इस्तेमाल सीने में दर्द (एनजाइना) को रोकने के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि 2018 में इस दवा की अमेरिका में कुल बिक्री 94.5 करोड़ डॉलर की रही थी।
दूसरी ओर बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर का शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह सपाट 219.45 रुपये पर ही खुला और कारोबार के दौरान 211.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का न्यूनतम स्तर है। अंत में यह 6.85 रुपये या 3.12% की कमजोरी के साथ 212.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 21,764.77 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 432.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)