इन्फोसिस (Infosys) ने किया गूगल क्लाउड (Google Cloud) के साथ साझेदारी का विस्तार

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने प्रमुख तकनीक कंपनी गूगल (Google) के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है।

अब इन्फोसिस एक गूगल क्लाउड प्रबंधित सेवा प्रदाता (एमएसपी) बन गयी है। एक योग्य एमएसपी के रूप में इन्फोसिस अपने ग्राहकों को अपने डीप क्लाउड और डेटा एनालिटिक्स विशेषज्ञता के साथ पूर्ण ऐप्पलिकेश लाइफसाइकिल सेवाएँ प्रदान करेगी।
एमएसपी के कार्यक्रम के तहत अन्य सेवाओं में डेटा कैफे (प्रासंगिक बातचीत के लिए डेटा अन्वेषण और ज्ञान-संबंधी संवादी इंटरफेस के लिए एक उद्यम पोर्टल), संपत्ति के रूप में डेटा के प्रबंधन के लिए डेटा बाजार, हाइब्रिड प्लेटफॉर्म पर डेटा गवर्नेंस और डेटा ऑपरेशन, त्वरित विश्लेषण के लिए एक डेटा विज्ञान प्रयोग उपकरण किट और गूगल क्लाउड में एसएपी वर्कलोड माइग्रेशन को तेज करने के लिए समर्थन शामिल है।
दूसरी तरफ बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 799.55 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 800.80 रुपये पर खुला। हरे निशान में शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट के बीच इन्फोसिस का शेयर भी दबाव में है। करीब साढ़े 11 बजे इन्फोसिस का शेयर 4.55 रुपये या 0.57% की कमजोरी के साथ 795.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,41,520.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 804.25 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)