हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) अगले पाँच साल में करेगी 74,000 करोड़ रुपये का निवेश

सरकारी तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) अगले पाँच साल में 74,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी बतौर पूँजीगत व्यय यह निवेश करेगी। कंपनी की हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार सुराणा ने वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों को बताया कि पेट्रोकेम और विदेश में परियोजनाओं में निवेश करने के अलावा कंपनी अपनी शोधन क्षमता और आपूर्ति श्रृंखला का विस्तार करेगी।
देश में तीन प्रमुख रिफाइनरियों को चलाने वाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम वर्तमान में आंध्र प्रदेश में अपनी विशाख रिफाइनरी को 20,928 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से आधुनिक बना रही है। एक बार पूरा हो जाने के बाद इस परियोजना से कंपनी की मौजूदा प्रति वर्ष 8.33 मिलियन मीट्रिक टन क्षमता 80% बढ़ कर प्रति वर्ष 15 मिलियन मीट्रिक टन हो जायेगी।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 239.00 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 238.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 232.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब सवा 12 बजे हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर 4.25 रुपये या 1.78% की कमजोरी के साथ 234.75 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 35,771.74 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 333.45 रुपये और निचला स्तर 163.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)