डोनीमलाई खदान पर एनएमडीसी (NMDC) को केंद्र सरकार से मिली राहत

केंद्र सरकार के खान ट्रिब्यूनल ने एनएमडीसी (NMDC) को डोनीमलाई खदान पर राहत देते हुए कर्नाटक सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है।

कर्नाटक सरकार ने इस खदान के लिए कंपनी को दिये गये पट्टे की अवधि को बढ़ाने के फैसले को वापस ले लिया था। राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए एनएमडीसी ने खान ट्रिब्यूनल का रुख किया था, जिसने 21 अगस्त को कंपनी की याचिका पर सुनवाई की और कर्नाटक सरकार के आदेश पर रोक लगा दी।
इससे पहले एनएमडीसी और कर्नाटक सरकार एनएमडीसी डोनीमलाई खदान से निकाले गये लौह अयस्क की बिक्री मूल्य पर 80% प्रीमियम लगाने के मुद्दे पर आमने-सामने थे। हालाँकि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले महीने सरकार के उस फैसलै को भी हटा दिया था।
दूसरी ओर एनएमडीसी का शेयर काफी दबाव में दिख रहा है। बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 86.25 पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 89.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 81.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 12.40 बजे कंपनी का शेयर 4.35 रुपये या 5.04% की कमजोरी के साथ 81.90 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,912.26 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.30 रुपये और निचला स्तर 81.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)