ल्युपिन (Lupin) ने किया जापानी इंजेक्शन व्यवसाय बेचने के लिए करार

प्रमुख दवा कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अपना जापानी इंजेक्शन व्यवसाय बेचने के लिए करार किया है।

ल्युपिन ने अपनी जापान में स्थित सहायक कंपनी क्योवा (Kyowa) के माध्यम से अपने इंजेक्शन कारोबार की बिक्री और जापान में संबंधित परिसंपत्तियों की बिक्री के लिए एएलए (ALA) के साथ समझौता किया है। एएलए अबू धाबी (यूएई) में स्थित नियोफार्मा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
ल्युपिन ने क्योवा क्रिटेयर की शेयर पूँजी को नियो एएलए को बेचने पर सहमति व्यक्त की है। यह सौदा प्रथागत समापन शर्तों के अधीन है और इसे ल्युपिन के निदेशक मंडल ने हरी झंडी दिखा दी है।
दूसरी तरफ बीएसई में ल्युपिन का शेयर 735.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 735.85 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 731.75 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। अंत में यह 2.30 रुपये या 0.31% की कमजोरी के साथ 732.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 33,171.32 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 697.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अगस्त 2019)