मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने वापस मंगायी 40,618 कारें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) 40,618 वैगनआर (WagonR) कारें वापस मंगायी हैं।

15 नवंबर 2018 से 12 अगस्त 2019 के बीच तैयार की गयी इन वैगनआर (1 लीटर) कारों में स्वेच्छा से कंपनी ने ऐसे गड़बड़ियों को सुधारने के लिए वापस मँगाया है, जो संभावित सुरक्षा दोष हो सकते हैं।
24 अगस्त 2019 से शुरू होने वाली प्रक्रिया में संदिग्ध वाहनों के मालिकों को मारुति सुजुकी डीलरों द्वारा संपर्क किया जायेगा और उनकी कारों के दोषपूर्ण भागों का निरीक्षण और ठीक किया जायेगा। मारुति यह सुविधा एक दम मुफ्त दे रही है। इसके अलावा संदिग्ध वैगनआर (1 लीटर) वाहनों के ग्राहक कंपनी की वेबसाइट marutisuzuki.com पर जा सकते हैं और चेसिस नंबर (एमए3 और उसके बाद 14 अंकों के अल्फा-न्यूमेरिक नंबर) को भर कर कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकते हैं कि क्या उनकी जाँच के लिए वाहन की जाँच करवाने की आवश्यकता है।
दूसरी तरफ बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,206.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 6,165.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 6,041.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 43.60 रुपये या 0.70% की वृद्धि के साथ 6,250.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,88,733.58 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 9,470.00 रुपये और निचला स्तर 5,447.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)