एनएचपीसी (NHPC) ने सुबानसिरी परियोजना के लिए असम सरकार के साथ किया करार

सरकारी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने सुबानसिरी (Subansiri) परियोजना के लिए असम सरकार के साथ करार किया है।

करार के तहत कंपनी अरुणाचल प्रदेश और असम राज्य में सुबानसिरी नदी पर सुबानसिरी लोअर एचई परियोजना (2,000 मेगावाट) तैयार करेगी।
असम और अरुणाचल के बीच की सीमा पर स्थित यह देश की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है, जिसकी अनुमानित क्षमता 2,000 मेगावाट और अनुमानित वार्षिक उत्पादकता 7421.59 मिलियन इकाई है।
उधर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर शुक्रवार को एक दम सपाट 23.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,852.92 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 27.50 रुपये और निचला स्तर 20.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2019)