तो बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) इस तरह जुटायेगा 5,500 करोड़ रुपये

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने 5,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।

सरकारी क्षेत्र का बैंक आगामी हफ्तों में यह पूँजी बॉन्ड और कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना (ईएसओपी) के तहत इक्विटी शेयर जारी करके जुटायेगा। इनमें बॉन्ड के जरिये 4,000 करोड़ रुपये और बाकी 1,500 करोड़ रुपये ईएसओपी के माध्यम से जुटाये जायेंगे।
खबरों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा अगस्त के अंतिम या सितंबर के पहले सप्ताह में जारी कर सकता है। बैंक की योजना कुल पूँजी सितंबर अंत तक जुटाने की है। बॉन्ड जारी करने को लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा के निदेशकों की कैपिटल रेजिंग समिति की एक बैठक सोमवार 26 अगस्त को होने जा रही है, जिसमें इस संबंध में कोई फैसला लिया जा सकता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 2.90 रुपये या 3.20% की बढ़ोतरी के साथ 93.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 35,947.67 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्चतम स्तर 156.25 रुपये और निचला स्तर 89.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2019)