डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में पेश की नयी दवा

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।

डॉ रेड्डीज ने अमेरिका में बुप्रोपियन हाइड्रोक्लोराइड (Bupropion Hydrochloride) एक्सटेंडेड-रिलीज टैबलेट पेश की है। यह टैबलेट अवसाद दूर करने वाली दवा की श्रेणी में आती है। इस दवा को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से मान्यता प्राप्त है।
आँकड़ों के अनुसार बुप्रोपियन हाइड्रोक्लोराइड की अमेरिका में जून 2019 तक की कुल बिक्री करीब 54 लाख रुपये की रही थी। नयी दवा पेश करने की घोषणा के सहारे डॉ रेड्डीज के शेयर में मजबूती दिख रही है।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,601.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,620.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,675.80 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 67.05 रुपये या 2.58% की वृद्धि के साथ 2,668.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 44,317.30 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 2,965.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 2,065.30 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 5 सितंबर 2019)