इंडिगो (Indigo) और सोनीलिव (SonyLIV) मिल कर पेश करेंगी मोबाइल इनफ्लाइट मनोरंजन

खबरों के अनुसार विमानन सेवा प्रदाता इंडिगो (Indigo) ने अपनी घरेलू उड़ानों में मोबाइल इनफ्लाइट मनोरंजन (Mobile Inflight Entertainment) की सुविधा देने के लिए वीडियो-ऑन-डिमांड प्लेटफॉर्म सोनीलिव (SonyLIV) के साथ करार किया है।

इस विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए इंडिगो अपने यात्रियों को बोर्डिंग काउंटर पर एक लिंक प्रदान करेगी, जिसके माध्यम से वे 25 रुपये में सोनीलिव के साप्ताहिक सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकेंगे। जैसा कि यह एक साप्ताहिक सब्सक्रिप्शन होगा तो एक बार लेने के बाद यात्री इसे अपने डिवाइस पर देख सकते हैं, भले ही वह उड़ान में हो या नहीं।
यात्रियों को पहले इसे बोर्डिंग एरिया या चेक-इन एरिया में सब्सक्राइब करना होगा, फिर कंटेंट को अपने मोबाइल फोन या किसी अन्य पर्सनल डिवाइस पर डाउनलोड करना होगा। इसके बाद वे कंटेंट को ऑफलाइन या एयरप्लेन मोड में फ्लाइट के अंदर देख सकेंगे।
बीएसई में इंडिगो का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 1,641.20 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 1,616.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला।
अंत में यह 8.20 रुपये या 0.50% की गिरावट के साथ 1,633.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 62,814.46 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,716.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 697.00 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 5 सितंबर 2019)