एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के ऑफर-फॉर-सेल का आखिरी दिन

आज एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के ऑफर-फॉर-सेल का आखिरी दिन है।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने 12 और 13 सितंबर को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के 3.5 करोड़ शेयरों (कुल चुकता पूँजी के 3.5%) को बेचने की घोषणा की थी।
ऑफर-फॉर-सेल इश्यू 12 सितंबर को केवल गैर-खुदरा निवेशकों के लिए खुला, जबकि आज खुदरा निवेशकों के साथ-साथ गैर-खुदरा निवेशकों भी आवेदन कर सकते हैं।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस एसबीआई और बीएनपी पारिबा कार्डिफ (BNP Paribas Cardif) का संयुक्त उद्यम है। जून समाप्ति पर बीमा कंपनी में एसबीआई की 62.10% हिस्सेदारी थी।
दूसरी तरफ बीएसई में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर गुरुवार के 791.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 796.75 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 804.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयरों में 11.60 रुपये या 1.46% की मजबूती के साथ 803.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 80,350.00 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 862.40 रुपये और निचला स्तर 487.00 रुपये रहा है।
इस समय एसबीआई का शेयर 3.30 रुपये या 1.15% की कमजोरी के साथ 283.55 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)