बायोकॉन (Biocon) ने किया चीन की कंपनी के साथ करार

देश की सबसे बड़ी बायोफार्मास्युटिकल (Biopharmaceutical) बायोकॉन (Biocon) ने चीन की चाइना मेडिकल सिस्टम (China Medical System) की सहायक कंपनी के साथ करार किया है।

बायोकॉन ने ग्रेटर चाइना में तीन जेनेरिक फॉर्मुलेशन उत्पादों के लिए लाइसेंस और आपूर्ति समझौता किया है। मैनलैंड चीन में इन तीन उत्पादों के बाजार का आकार लगभग 80 करोड़ डॉलर है।
समझौते की प्रारंभिक अवधि व्यावसायीकरण से 10 साल के लिए होगी, जिसे सहमति से उत्पाद के आधार पर दो साल तक बढ़ाया जा सकता। इसे भविष्य के व्यापक पोर्टफोलियो आपसी सहमति से बढ़ाया भी जा सकता है।
दूसरी तरफ बीएसई में बायोकॉन का शेयर गुरुवार के 232.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 237.80 रुपये पर खुला और अभी तक के सत्र में 230.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.25 रुपये या 0.11% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 232.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 27,906.00 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 359.18 रुपये और निचला स्तर 211.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)