डीएलएफ (DLF) ने बेची अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) को जमीन

खबरों के अनुसार प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) ने अमेरिकन एक्सप्रेस (American Express) को जमीन बेची है।

खबर है कि डीएलएफ ने गुरुग्राम में 32 करोड़ रुपये प्रति के भाव पर अमेरिकन एक्सप्रेस को 9 एकड़ जमीन 300 करोड़ रुपये में बेच दी है।
न्यू गुरुग्राम के सेक्टर 74ए में मौजूद इस जमीन पर अमेरिकन एक्सप्रेस एक बड़ा परिसर तैयार करेगी। अमेरिका की वैश्विक सेवा कंपनी अमेरिकन एक्सप्रेस की योजना एक ही स्थान पर अपने अधिकांश कार्यालयों को स्थानांतरित करने की है। वर्तमान में कंपनी ने गुरुग्राम में अपने विभिन्न कार्यक्षेत्रों के लिए लगभग 1 मिलियन वर्ग फुट जमीन पट्टे पर ली हुई है।
हालाँकि जमीन बिकवाली की खबर से डीएलएफ का शेयर दबाव में है। बीएसई में डीएलएफ का शेयर 166.20 पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 164.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 160.95 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12.20 बजे डीएलएफ के शेयरों में 5.05 रुपये या 3.04% की कमजोरी के साथ 161.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 39,889.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 214.05 रुपये और निचला स्तर 136.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)