बाजार में भारी गिरावट के बावजूद एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) में मजबूती

बाजार में जोरदार गिरावट के बावजूद वैश्विक ट्यूब-पैकेजिंग कंपनी एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) का शेयर 1% से अधिक बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ।

कंपनी ने आज 50 करोड़ रुपये की धनराशि जुटायी। कंपनी ने यह धनराशि प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर वाणिज्यिक पत्र जारी करके हासिल की है। कंपनी द्वारा जारी किये गये वाणिज्यिक पत्रों पर 5.85% की कूपन दर है। ये वाणिज्यिक पत्र 17 नवंबर 2019 को मैच्योर होंगे। एस्सेल प्रोपैक इन्हें कहीं भी सूचीबद्ध नहीं करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में एस्सेल प्रोपैक का शेयर 106.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 107.45 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब 10 बजे 108.20 रुपये के स्तर तक ऊपर गया।
अंत में यह 1.35 रुपये या 1.27% की मजबूती के साथ 107.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,396.91 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 138.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 78.85 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)