क्यूआईपी इश्यू के जरिये पूँजी जुटायेगी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)

मंगलवार 17 सितंबर को प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

बैठक में योग्य संस्थान प्लेसमेंट (Qualified Institutions Placement) या क्यूआईपी के जरिये पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। बजाज फाइनेंस क्यूआईपी इश्यू के जरिये 8,500 करोड़ रुपये जुटायेगी। निदेशक मंडल ने एक समिति के गठन पर भी मुहर लगा दी है, जो प्रस्तावित क्यूआईपी के नियम और शर्तें तय करेगी।
इससे पहले हाल ही में कंपनी की डिबेंचर आवंटन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें 10 लाख रुपये प्रति वाले 14,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर आवंटित किये गये इन डिबेंचरों को बीएसई (BSE) के थोक ऋण सेगमेंट पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव है। डिबेंचरों पर 8.85% की कूपन दर है।
पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने से बजाज फाइनेंस का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 3,365.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 3,417.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 3,464.00 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा है।
साढ़े 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 80.35 रुपये या 2.39% की वृद्धि के साथ 3,446.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 1,99,818.62 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली बजाज फाइनेंस के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 3,761.35 रुपये और निचला स्तर 1,912.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)