अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने किया बीकानेर-खेतड़ी की पूरी शेयरधारिता का अधिग्रहण

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने राजस्थान में मौजूद बीकानेर-खेतड़ी (Bikaner-Khetri) की पूरी शेयरधारिता का अधिग्रहण कर लिया है।

बीकानेर-खेतड़ी राजस्थान में स्थित एक ट्रांसमिशन परियोजना इकाई है, जिसकी पूरी हिस्सेदारी अदाणी ट्रांसमिशन ने पीएफसी कंसल्टिंग (PFC Consulting) से की है।
पीएफसी कंसल्टिंग ने बीकानेर-खेतड़ी ट्रांसमिशन को एक परियोजना के कार्यान्वयन के लिए विशेष प्रयोजन इकाई के रूप में स्थापित किया था, जिसका उद्देश्य राजस्थान सौर ऊर्जा क्षेत्र (एसईजेड) से दीर्घकालिक ऐप्पलिकेशनों से जुड़ी पारेषण प्रणाली की स्थापना करना है। कंपनी 35 वर्षों की अवधि तक ट्रांसमिशन परियोजना का निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करेगी।
दूसरी तरफ बीएसई में अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 221.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 227.50 रुपये पर खुला। मगर इसके बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली दिख रही है। करीब पौने 10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.52% की कमजोरी के साथ 220.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,195.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 256.30 रुपये और निचला स्तर 141.35 रहा है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)