मुनाफा घटने से दबाव में सीएट (Ceat) का शेयर

कमजोर वित्तीय नतीजों के काराण आज टायर निर्माता कंपनी सीएट (Ceat) के शेयर में करीब 1% की कमजोरी दिख रही है।

साल दर साल आधार पर 2019 की जुलाई-सितंबर तिमाही में सीएट के मुनाफे में 30.9% की गिरावट आयी है। 2018 की इसी तिमाही में 63 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,772 करोड़ रुपये से 4.6% की गिरावट के साथ 1,692 करोड़ रुपये रही।
सीएट की कच्चे माल की लागत भी 1,065 करोड़ रुपये से 6.5% गिर कर 996 करोड़ रुपये और कर्मचारी लागत 142 करोड़ रुपये से 14.3% गिर कर 121 करोड़ रुपये रह गयी, जबकि वित्तीय लागत 19 करोड़ रुपये से 101.3% बढ़ कर 37 करोड़ रुपये रही।
वितरण नेटवर्क पर नजर डालें तो सीएट के डीलरों की संख्या 4,500 से अधिक, 500 से ज्यादा सीईएटी फ्रेंचाइजी (दुकानें + हब) और 280 से ज्यादा दोपहिया वितरक हैं।
दूसरी ओर बीएसई में सीएट का शेयर 960.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 952.00 रुपये पर खुल कर 943.45 रुपये तक फिसला है। करीब 12 बजे यह 8.30 रुपये या 0.86% की कमजोरी के साथ 952.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,850.85 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,373.00 रुपये और निचला स्तर 731.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)