इन्फोसिस (Infosys) ने जर्मनी में किया नया डिजिटल इनोवेशन सेंटर स्थापित

इन्फोसिस (Infosys) ने जर्मनी के डुसेल्डॉर्फ में नया अत्याधुनिक डिजिटल इनोवेशन सेंटर खोला है।

नये सेंटर के जरिये इन्फोसिस को इस क्षेत्र में अपने ग्राहकों के साथ और अधिक निकटता से काम करने में मदद मिलेगी। नेक्स्ट-जेन के व्यावसायिक उपकरणों जैसे एसएपी एचएएनए, साथ ही क्लाउड आधारित सेवाएँ, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 5जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) और मशीन लर्निंग पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन्फोसिस इस सेंटर के माध्यम से अपने ग्राहकों को उनके डिजिटल परिवर्तन में सहयोग करेगी।
यह सेंटर व्यवसायों और जर्मनी में प्रमुख शैक्षिक प्रतिष्ठानों के बीच एक कड़ी के रूप में भी काम करेगा। इससे पहले इन्फोसिस ने बुखारेस्ट, रोमानिया में डिजिटल इनोवेशन सेंटर, साथ ही एक साइबर रक्षा सेंटर और लंदन में डिजाइन ऐंड इनोवेशन स्टूडियो शुरू किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 719.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 722.50 रुपये पर खुल कर 724.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 12.20 बजे कंपनी के शेयरों में 2.45 रुपये या 0.34% की कमजोरी के साथ 717.50 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,08,169.30 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 847.40 रुपये और निचला स्तर 600.65 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)