जेके सीमेंट (JK Cement) के शुद्ध लाभ में 68% की जोरदार बढ़ोतरी

2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2019 की समान अवधि में जेके सीमेंट (JK Cement) के मुनाफे में 68% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

कंपनी का शुद्ध लाभ 64.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 108.8 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान जेके सीमेंट की शुद्ध आमदनी 1,100 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% की बढ़त के साथ 1,254 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके सीमेंट के वित्तीय नतीजों को मिला-जुला बताया है, जिनमें आमदनी अनुमानों के करीब और मुनाफा अंदाजे से कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने जेके सीमेंट के लिए 1,229 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 271 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही जेके सीमेंट का तिमाही एबिटा मार्जिन 483 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 20.3% रहा, जबकि एबिटा 49.6% की बढ़ोतरी के साथ 254 करोड़ रुपये रहा।
सीमेंट बिक्री की बात करें तो तिमाही में कंपनी की बिक्री 3.7% की बढ़ोतरी के साथ 22.4 लाख टन रही।
उधर बीएसई में जेके सीमेंट का शेयर 1,184.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग सपाट 1,184.00 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में जेके सीमेंट दबाव में ही रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 23.35 रुपये या 1.97% की कमजोरी के साथ 1,161.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,968.88 करोड़ रुपये। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,197.00 रुपये और निचला स्तर 656 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 नवंबर 2019)