विप्रो (Wipro) के मुनाफे में 3.4% की गिरावट, कंपनी वापस खरीदेगी शेयर

बीती जुलाई-सितंबर तिमाही में आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) का मुनाफा साल-दर-साल 3.4% घट कर 2,466 करोड़ रुपये रह गया।

साल 2019 की समान तिमाही में इस दिग्गज आईटी कंपनी का मुनाफा 2,553 करोड़ रुपये रहा था। जुलाई-सितंबर 2020 में कंपनी की आमदनी 15,115 करोड़ रुपये रही, जो जुलाई-सितंबर 2019 में 15,126 करोड़ रुपये रही थी।
बीती तिमाही में विप्रो की कंसोलिडेटेड आईटी सेवा आय 14,768 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान तिमाही में यह 14,656 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2020 में 97 नये ग्राहक जोड़े।
विप्रो के निदेशक मंडल ने 9,500 करोड़ रुपये की बायबैक योजना (buyback plan) को मंजूरी दे दी है। इस योजना में शेयरों की वापस खरीद का भाव 400 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
बीएसई में आज के कारोबार में विप्रो का शेयर 1.80 रुपये या 0.48% की गिरावट के साथ 375.75 रुपये पर रहा। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,14,739.28 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 381.70 रुपये और निचला स्तर 159.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2020)