इन्फोसिस (Infosys) के जुलाई-सितंबर मुनाफे में 20.5% की वृद्धि

दिग्गज आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने कारोबारी साल 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 4,845 करोड़ रुपये का लाभ हासिल किया है।

इस तरह इन्फोसिस के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 20.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। कारोबारी साल 2020-21 की समान तिमाही में कंपनी ने 4,019 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। इसी तरह इस दिग्गज आईटी कंपनी की आमदनी साल-दर-साल 8.6% की बढ़ोतरी के साथ 24,570 करोड़ रुपये रही। जुलाई-सितंबर 2019 में इन्फोसिस की आमदनी 22,629 करोड़ रुपये रही थी।
जुलाई-सितंबर तिमाही में इन्फोसिस का ऑपरेटिंग लाभ (Operating profit) साल-दर-साल 26.8% की बढ़ोतरी के साथ 6,228 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान इसका ऑपरेटिंग मार्जिन जुलाई-सितंबर 2019 के 21.7% के मुकाबले बढ़ कर 25.4% हो गया।
अलग-अलग कारोबारी सेगमेंट की बात करें तो कारोबारी साल 2020-21 की दूसरी तिमाही में इन्फोसिस की कुल आमदनी में वित्तीय सेवाओं का योगदान 32%, खुदरा क्षेत्र का 14.9%, संचार क्षेत्र का 12.6% और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र का योगदान 9.1% रहा। ग्राहकों की बात करें तो 30 सितंबर 2020 तक कंपनी के सक्रिय ग्राहकों की संख्या 1,487 थी। बीती तिमाही में कंपनी ने 96 ग्राहक जोड़े। कंपनी के ग्राहकों में से दस करोड़ डॉलर से अधिक वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ कर 30 हो गयी है।
इन्फोसिस ने 12 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इसके लिए अदायगी की तिथि 11 नवंबर तय की गयी है।
आज शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद इन्फोसिस ने तिमाही नतीजे घोषित किये। आज बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1158 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 1164.70 रुपये पर खुला। अंत में यह 21.90 रुपये या 1.89% की गिरावट के साथ 1136.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,83,911.75 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1165.85 रुपये और निचला स्तर 511.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2020)