जनवरी से अगस्त के दौरान वोल्टास ने बेची 14 लाख एसी

इस साल भयंकर गर्मी पड़ने से टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास को खासा फायदा मिला है। एसी बनाने वाली कंपनी वोल्टास ने इस कैलेंडर ईयर में एयर कंडीशन की अब तक 14 लाख इकाई बेची है।

कंपनी की रिटेल फुटप्रिंट का दायरा बढ़ाने पर जोर है। इस साल कुलिंग उत्पादों की मांग में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी की ओर से बेची गई सभी एयर कंडीशन आवासीय कैटेगरी के हैं। वोल्टास के लिए खास बात यह है कि यह लगातार सातवां ऐसा साल है जब कंपनी ने 10 लाख से ज्यादा एसी बेचने का मुकाम हासिल किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस साल जनवरी से अब तक यानी अगस्त तक 14 लाख एसी इकाई की बिक्री कंपनी ने की है। बिक्री में उछाल की वजह इस साल देशभर में भयंकर गर्मी पड़ना रहा। इससे कुलिंग उत्पादों की मांग में तेजी देखी गई। बिक्री का यह आंकड़ा कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन में मजबूत वितरण नेटवर्क के कारण संभव हो सका है। कंपनी रिटेल और वितरण नेटवर्क में अब और विस्तार करने के लिए तैयार दिख रही है। कंपनी अपने उत्पादों के बढ़ते पोर्टफोलियो का फायदा उठाने के मकसद से वितरण नेटवर्क का दायरा बढ़ा रही है। ऐसा करने से बाजार में मौजूद कंपीटिशन में कंपनी को फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने सभी कैटेगरी में कुल बिक्री में 100 फीसदी का ग्रोथ हासिल किया है। साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में भी एसी बिक्री में 100 फीसदी ग्रोथ हासिल किया है। वोल्टास-बेको (Beko) एक संयुक्त उपक्रम है जिसमें दोनों कंपनियों की 50:50 हिस्सेदारी है। तुर्की की अप्लायंस बनाने वाली कंपनी आर्सेलिक ने इसी दौरान दहाई अंक में ग्रोथ दर्ज की है। इस साल जुलाई में कंपनी ने करीब 12 लाख एसी की बिक्री की है। यह करीब 60 फीसदी ग्रोथ के बराबर है।

(शेयर मंथन 14 सितंबर, 2022)