एसबीआई का लोन हुआ महंगा,बेंचमार्क लेंडिंग दरों में 0.7% बढ़ोतरी का ऐलान

देश का सबसे बड़ा कर्ज देने वाला बैंक एसबीआई (SBI) ने बेंचमार्क लेंडिंग दरों में 0.7% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

 इस बढ़ोतरी के बाद नई दर 13.45 फीसदी हो गई है। एसबीआई के इस फैसले से वैसे लोन का भुगतान महंगा हो जाएगा जो बीपीएलआर (BPLR) से जुड़ा है। फिलहाल बीपीएलआर 12.75 फीसदी है। आज से बीपीएलआर की नई दर 13.45 फीसदी हो जाएगी। एसबीआई ने बेस रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़कर 8.7% हो गया है। बेस रेट में बढ़ोतरी की नई दर आज से लागू मानी जाएगी। बेस रेट के आधार पर लोन लेने वाले ग्राहकों की मासिक किस्त में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यह पुराना बेंचमार्क है जिसका इस्तेमाल बैंक लोन देने के लिए करते हैं। फिलहाल ज्यादातर बैंक ईबीएलआर (EBLR) यानी एक्सटर्नल बेस्ड लेंडिंग रेट या रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) का इस्तेमाल लोन देने के लिए करते हैं। बीपीएलआर और बेस रेट में तिमाही आधार पर बैंक बदलाव करते हैं। एसबीआई की ओर से लेंडिंग दरों में बदलाव आने वाले दिनों में दूसरे बैंकों द्वारा भी अपनाया जा सकता है। खास बात यह है कि बेंचमार्क लेंडिंग दरों में बढ़ोतरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मोनेटरी पॉलिसी के पहले की गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आरबीआई महंगाई को नियंत्रण में करने के लिए दरों में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकता है। आरबीआई की MPC की बैठक 28 से 30 सितंबर को होनी है। अगस्त में महंगाई दर 7% दर्ज की गई है। एसबीआई का शेयर आज लाइफ हाई को छूआ है। एसबीआई के शेयर ने आज लाइफ टाइम हाई को छूआ है।

 

(शेयर मंथन 15 सितंबर, 2022)