क्लीन मैक्स क्रैटोस में 26 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण करेगी यूपीएल

एग्रो केमिकल कंपनी यूपीएल ने रिन्युएबल कारोबार में उतरने का फैसला किया है। कंपनी ने क्लीन मैक्स क्रैटोस (Clean Max Kratos) प्राइवेट लिमिटेड में 26 फीसदी हिस्से का अधिग्रहण किया है।

 क्लीन मैक्स क्रैटोस का गठन 28 जुलाई को 1 लाख रुपये के पेड अप कैपिटल के जरिए किया गया है। कंपनी विंड और सोलर पावर के कारोबार में है। आपको बता दें कि कंपनी ने अभी तक ऑपरेशन शुरू नहीं किया है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि क्लीन मैक्स क्रैटोस 28.05 मेगा वाट के सोलर और 33 मेगा वाट के विंड पावर प्रोजेक्ट को विकसित करेगी। कंपनी के पास इस प्रोजेक्ट्स के रख-रखाव का भी जिम्मा होगा। यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड प्रकृति का होगा जहां पर सोलर के साथ विंड पावर का भी उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट को इलेक्ट्रिसिटी कानून के तहत कैप्टिव मॉडल के तौर पर विकसित किया जाएगा। इस अधिग्रहण के बाद कंपनी की रिन्युएबल एनर्जी खपत में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। रिन्युएबल एनर्जी खपत 8 फीसदी के मौजूदा स्तर से बढ़कर 30 फीसदी तक होने की उम्मीद है। शुरुआत में यूपीएल 10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 2,600 शेयरों का अधिग्रहण करेगी। यह पेड अप शेयर कैपिटल का 26% होगा। क्लीन मैक्स क्रैटोस में कंपनी शुरुआती तौर पर 26,000 रुपये का निवेश करेगी। कंपनी एक और इससे ज्यादा चरणों में क्लीन मैक्स क्रैटोस में निवेश करेगी। क्लीन मैक्स क्रैटोस में कंपनी शेयरहोल्डिंग को बरकरार रखने के लिए करीब 39.60 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यूपीएल के वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी जय श्रॉफ ने कहा कि, हम आंतरिक तौर के साथ-साथ फार्मिग साझीदार के साथ सस्टेनेबिलटी बनाए रखने को प्रतिबद्ध हैं। यूपीएल वैश्विक स्तर पर सस्टेनेबल (सतत) एग्री उत्पाद और सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। कंपनी की सालाना आय 600 करोड़ डॉलर से ज्यादा रही है।

(शेयर मंथन 15 सितंबर, 2022)