हल्दिया पोर्ट पर बर्थ के आधुनिकीकरण के लिए एपीएसईजेड का एसएमपीके के साथ करार

एचडीसी बल्क टर्मिनल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता (SMPK) के साथ कंसेशन समझौता किया है।

 यह समझौता हल्दिया पोर्ट पर एक बर्थ के आधुनिकीकरण के लिए किया गया है। आपको बता दें कि एचडीसी बल्क टर्मिनल एपीएसईजेड यानी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन की सब्सिडियरी है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट की अनुमानत लागत 298 करोड़ रुपये है। अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट कोलकाता (SMPK) की ओर सफल बोलीदाता के तौर पर चुनी गई है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए फरवरी में ही चुन ली गई थी। अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और होल टाइम डायरेक्टर यानी पूर्ण कालिक निदेशक करण अदानी ने कहा कि हल्दिया बल्क टर्मिनल के मशीनीकरण और अपग्रेडेशन का काम मिलने से यह कंपनी के पश्चिम बंगाल में उपस्थिति को दर्ज कराता है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए स्पेशल परपस व्हीकल (SPV) का गठन करेगी। कंपनी इसके लिए डिजाइन, निर्माण, फाइनेंस, ऑपरेट, रख-रखाव और प्रबंधन का जिम्मा लेगी। इस प्रोजेक्ट्स के लिए 30 साल का कंसेशन पीरियड है। इस बल्क टर्मिनल की सालाना क्षमता 37.4 लाख टन होगी। हल्दिया पोर्ट पर अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के दायरे में हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स हाउस सहित कई बल्क हैंडलिंग सुविधा है। हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स पर बंगाल, बिहार,उत्तर प्रदेश,झारखंड, असम, उत्तरी-पूर्वी के पहाड़ी राज्यों पड़ोसे देश नेपाल का काम होता है। 

(शेयर मंथन 16 सितंबर, 2022)