एसजेवीएन से टाटा पावर सोलर सिस्टम को 612 करोड़ रुपये का ऑर्डर

टाटा पावर सोलर सिस्टम को सतलज जल विद्युत निगम लिमिटेड यानी एसजेवीएन (SJVN) से 100 मेगा वाट क्षमता वाले सोलर प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।

 कंपनी को यह ऑर्डर राघनेस्दा सौर परियोजना के लिए मिला है। यह प्रोजेक्ट गुजरात में स्थित है। सतलज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कहा कि कंपनी ने टाटा पावर सोलर सिस्टमस के साथ एक करार किया है जो ईपीसी यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट के तहत किया गया है। यह करार 100 मेगा वाट के सोलर प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। टाटा पावर सोलर सिस्टम को 612.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस करार के तहत टाटा सोलर पावर को प्रोजेक्ट की एंड टू एंड डिलिवरी करनी है। इसके तहत इकाई की व्यापक स्तर पर ऑपरेशन और रख-रखाव भी शामिल है। कंपनी के रखरखाव 3 साल तक करना होगा। नंद लाल शर्मा के मुताबिक कंपनी ने 2.64 रुपये प्रति यूनिट के टैरिफ (दर) से प्रोजेक्ट का ऑर्डर दिया गया है। गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL) ने टैरिफ आधारित कंपीटिटिव बिडिंग के लिए बोली मंगाई थी। इस प्रोजेक्ट को 2023 में पूरा होना है। इस प्रोजेक्ट से 252 मिलियन यूनिट पावर का सालाना उत्पादन होना है। यूटिलाइजेशन फैक्टर 28.8 फीसदी है। इस प्रोजेक्ट से उत्पन्न होने वाली बिजली गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड खरीदेगी। गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड 25 साल के लिए इस प्रोजेक्ट से पैदा होने वाली बिजली खरीदेगी। इसके लिए पावर परचेज समझौता 3 जनवरी 2022 को किया गया था।

(शेयर मंथन 16 सितंबर, 2022)