सब्सिडियरी को यूएसएफडीए से दवा के लिए मंजूरी

जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए से दवा के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है।

कंपनी की सब्सिडियरी जायडस फार्मास्यूटिकल्स इंक (Inc) को सुगामाडेक्स (Sugammadex) इंजेक्शन के जेनरिक संस्करण के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल रोक्यूरोनियम ब्रोमाइड और वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड के इस्तेमाल के कारण होने वाले न्यूरोमैस्कुलर ब्लॉकेड को (रिवर्सल ड्रग) खत्म करने के लिए किया जाता है। इसका इस्तेमाल व्यस्कों में सर्जरी के दौरान किया जाता है। एक्सचेंज को कंपनी की ओर से गी गई जानकारी में बताया गया है कि यह इंजेक्शन 200 मिली ग्राम/2 मिली लीटर (100 मिली ग्राम/मिली लीटर) और 500 मिली ग्राम/5 मिली लीटर (100 मिली ग्राम/मिली लीटर) क्षमता में उपलब्ध है। इसके अलावा यह इंजेक्शन सिंगल डोज में भी उपलब्ध है। इस दवा का उत्पादन ग्रुप के इंजेक्टेबल्स मैन्युफैक्चरिंग इकाई में किया जाएगा।कंपनी की यह इकाई गुजरात के जरोद में स्थित है। आईक्यूवीआईए (IQVIA) के जुलाई 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का अमेरिका में सालना 77.2 करोड़ डॉलर रहा है। ग्रुप को अब तक 322 दवाओं के लिए मंजूरी मिल चुकी है। कंपनी ने 2003-04 से दवाओं की अर्जी देना शुरू किया था, तब से अब तक 428 दवाओं के लिए कंपनी ने अर्जी दी है। (शेयर मंथन 18 सितंबर, 2022)