हीरो मोटोकॉर्प की 'विडा' ब्रांड के जरिए ईवी मार्केट में उतरने की तैयारी

देश की सबसे बड़ी दोपहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बिजली से चलने वाली गाड़ी यानी ईवी सेगमेंट में उतरने की लगभग पूरी तैयारी कर ली है।

कंपनी की अगले महीने घरेलू बाजार में अपने पहले मॉडल उतारने की योजना है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी मे बताया है कि मोबिलिटी में एक नए युग की शुरुआत होने जा रही है। कंपनी विडा (Vida) ब्रांड के जरिए बिजली से चलने वाली दोपहिया गाड़ियों के बाजार में उतर रही है। कंपनी 7 अक्टूबर 2022 को विडा ब्रांड को बाजार में उतार रही है। कंपनी ने अपने डीलर्स, निवेशक और वैश्विक डिस्ट्रीब्यूर्स को निमंत्रण भेजा है। कंपनी विडा ब्रांड को उतारने का कार्यक्रम जयपुर में रखा है। इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में ही कंपनी के अपने बिजली से चलने वाले दोपहिया 'विडा' को बाजार में उतारने की उम्मीद है। इसी साल मार्च में कंपनी ने ऐलान किया था कि उसने 10 करोड़ डॉलर यानी करीब 760 करोड़ के वैश्विक फंड जुटाए हैं। इस रकम का इस्तेमाल 10,000 एंटरप्रेन्योर्स को ईएसजी सॉल्यूशंस यानी एनवार्यनमेंटल, सोशल एंड गवर्नेंस) सहित आगामी बिजली से चलने वाली गाड़ी के ऊपर खर्च करेगी। दोपहिया बनाने वाली इस कंपनी की 'विडा' ब्रांड के जरिए उभरती मोबिलिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने की योजना है। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने जयपुर स्थित आरएंडडी हब में इस मॉडल को विकसित किया है। यह कंपनी के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी का हिस्सा है। कंपनी आंध्र प्रदेश के चित्तूर स्थित इकाई से इस उत्पाद को बाजार में उतारगी।

(शेयर मंथन 18 सितंबर, 2022)