पूंजी डालने की खबर से अंबुजा सीमेंट का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछला

उतार-चढ़ाव वाले बाजार से बेफिक्र अंबुजा सीमेंट के शेयर में तूफानी तेजी दिखी। कंपनी में अदाणी ग्रुप की ओर से 20000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने का असर साफ तौर पर शेयर में उछाल के तौर पर दिखा।

 शुक्रवार को अदाणी ग्रुप ने बयान जारी कर कहा कि अंबुजा और एसीसी (ACC) सीमेंट का अधिग्रहण पूरा हो गया है। अदाणी ग्रुप ने इसके लिए 650 करोड़ डॉलर यानी करीब 20000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें स्विटजरलैंड की कंपनी होल्सिम सीमेंट की इन दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी शामिल है। इसके बाद माइनॉरिटी शेयरधारकों के शेयरों की खरीद के लिए कंपनी ने ओपन ऑफर भी लाई थी। आज के कारोबार में अंबुजा सीमेंट का शेयर बीएसई (BSE) पर 9.42 फीसदी चढ़ कर 564.95 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 10.83 फीसद चढ़ कर 572.25 का भी स्तर छुआ जो कि एक साल का उच्चतम स्तर था। वहीं एसीसी का शेयर 1.08 फीसदी चढ़कर 2,643 प्रति शेयर के स्तर तक गया। कारोबारी सत्र के दौरान एसीसी के शेयर में 4.07 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और यह 2,721.35 के स्तर तक गया। सीमेंट कारोबार पर नियंत्रण गौतम अदाणी के बेटे करण अदाणी का होगा। इस अधिग्रहण के साथ ही यह देश का दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी होगी। कंपनी का कारोबार पोर्ट्स, एनर्जी, एयरपोर्ट्स और टेलीकॉम सेक्टर में फैला हुआ है। अंबुजा सीमेंट के नए बोर्ड ने 20000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दी है। कंपनी में यह रकम वॉरंट्स के प्रेफरेंशियल आवंटन के जरिए डाली जाएगी। कंपनी में रकम डालने का मकसद बाजार में मौजूद ग्रोथ के मौके को हासिल करना है। दो सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण देश में इंफ्रास्ट्रक्चर और मटीरियल सेक्टर के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी खरीद है। यही नहीं अदाणी की ओर से भी किए गए दूसरे अधिग्रहण में से भी यह सबसे बड़ी है।

(शेयर मंथन 19 सितंबर, 2022)