अलग-अलग कारोबार के लिए केईसी इंटरनेशनल को मिले 1123 करोड़ रुपये के ऑर्डर

वैश्विक स्तर की इंफ्रास्ट्रक्चर ईपीसी (EPC) कंपनी केईसी (KEC) इंटरनेशनल को अलग-अलग कारोबार के लिए 1123 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

 आपको बता दें कि केईसी (KEC) इंटरनेशनल आरपीजी (RPG) ग्रुप की कंपनी है। केईसी इंटरनेशनल को ट्रासमिशन ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है। भारत में सबस्टेशन के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को सरकारी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) यानी पीजीसीआईएल से 400 किलो वोल्ट के डिजिटल जीआईएस (GIS) के निर्माण के लिए ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी को रेलवे से भी पुल बनाने और उससे संबंधित कार्यों के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को नई रेलवे लाइन के लिए भी ऑर्डर मिला है। कंपनी को रेलवे से भारत में पारंपरिक सेगमेंट के लिए ऑर्डर मिला है। इसके अलावा कंपनी ने सिविल कारोबार के लिए भी ऑर्डर हासिल किया है। कंपनी को यह ऑर्डर भारत में हाइड्रोकार्बन सेगमेंट से जुड़े इंफ्रा कार्यों के लिए मिला है। साथ ही कंपनी के केबल कारोबार को कई तरह के केबल्स लगाने के लिए भारत और विदेशों से ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल केजरीवाल ने कहा कि हम ऑर्डर मिलने से काफी खुश हैं। खासकर कंपनी को घरेलू ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में लगातार ऑर्डर मिलना काफी अहम है। इस नए ऑर्डर के अलावा पहले मिले ऑर्डर से कंपनी के ऑर्डरबुक में काफी विविधता देखने को मिल रही है। कंपनी को खासकर रेलवे के पारंपरिक सेगमेंट में ऑर्डर मिलने से कंपनी की नेतृत्व क्षमता और बढ़ रही है। सिविल कारोबार में ऑर्डर मिलने से हाइड्रोकार्बन सेगमेंट में भी कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी का ऑर्डरबुक 7000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है जो कि पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी अधिक है। कंपनी फिलहाल 30 देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। वहीं 110 से ज्यादा देशों में कंपनी की मौजूदगी है।

(शेयर मंथन, 21 सितंबर 2022)