टीवीएस अपाचे 160 2V के जरिए बांग्लादेश में कारोबार विस्तार पर जोर

दोपहिया और तिपहिया गाड़ी बनाने वाली कंपनी टीवीएस (TVS) मोटर ने अपने कारोबार को बांग्लादेश में और मजबूत कर रही है। बांग्लादेश में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कंपनी ने अपने नवीनतम मोटरसाइकिल TVS Apache (अपाचे) 160 2V को उतारा है।

 इस नए मॉडल में एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस की सुविधा है। इस मॉडल में रेसिंग थ्रोटल्ड रिस्पॉन्स इंजन (Racing Throttled Response engine) है। इस गाड़ी की क्षमता 159.7 सीसी सिंगल सिलेंडर की है। यह मॉडल 2-वॉल्व एयर कूल्ड मोटर से लैस है। साथ ही इसमें टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म के जरिए ग्लाइड (धीरे-धीरे) चलने की भी सुविधा है। जीटीटी प्लेटफॉर्म (Glide Through Technology platform) एक टॉर्क में मदद करने वाला सिस्टम है जो स्वत: इंजन का टॉर्क बढ़ा देता है। अगर कोई बाइक सवार शहर के ट्रैफिक में धीरे चलाना चाहता है तो यह टेक्नोलॉजी काफी कारगर है। टीवीएस मोटर के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के वाइस प्रेसिडेंट राहुल नायक ने कहा कि हमें बांग्लादेश में एबीएस से लैस TVS Apache RTR 160 2V को उतारने को लेकर काफी खुश हैं। बांग्लादेश टीवीएस मोटर के लिए काफी अहम बाजार है। कंपनी ग्राहकों को आधुनिकतम तकनीक के साथ स्टाइलिश और बेहतर प्रदर्शन वाले उत्पाद देना चाहती है। एबीएस की सुविधा होने से ग्राहक की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। टीवीएस ऑटो बांग्लादेश के प्रबंध निदेशक जे एकरम हुसैन ने कहा कि यहां पर इस बाइक के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।  

 (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2022)