अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट को मिला 530 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर

अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट को 530 करोड़ रुपये के कंस्ट्रक्शन का ऑर्डर मिला है। कंपनी को पहला प्रोजेक्ट एमएमआरडीए (MMRDA) यानी मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से मिला है।

 कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए 68 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को डिजाइन, फैब्रीकेशन, सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। इसके साथ ही पहले से तैयार किए गए स्ट्रक्चरल स्टील वर्क्स को लगाने की भी जिम्मेदारी है। वहीं कंपनी को दूसरा ऑर्डर 462 करोड़ रुपये का मिला है। यह ऑर्डर मॉड्यूलर सिद्धांत पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए मिला है। यह ऑर्डर ईपीसी (EPC) यानी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन आधार पर मिला है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023 में अभी तक 3644.77 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। कंपनी आवासीय, व्यावसायिक कॉम्पलेक्स, होटल, संस्थानों की इमारतें, अस्पताल बनाती है। इसके अलावा कॉरपोरेट कार्यालय, आईटी पार्क और इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स का भी निर्माण करती है। कंपनी का कंसोलिडेटेड आधार पर मुनाफे में 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का मुनाफा 35.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 39.09 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं आय में 10.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंसो आय 698 करोड़ रुपये से घटकर 622.84 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं कामकाजी मुनाफा में 2 फीसदी की कमी देखी गई है। कामकाजी मुनाफा 63.13 करोड़ रुपये से घटकर 61.85 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मार्जिन में मामूली बढ़त देखने को मिली है। मार्जिन 9 फीसदी से बढ़कर 9.9 फीसदी हो गई है।

 (शेयर मंथन 18 नवंबर, 2022)