डीएसपी (DSP) इन्वेस्टमेंट मैनेजर को हिस्सा खरीद के लिए RBI से मंजूरी

 डीएसपी (DSP) इन्वेस्टमेंट मैनेजर प्राइवेट लिमिटेड (DSPIM) इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में करीब 9.99% हिस्सा खरीदेगा। डीएसपी (DSP) इन्वेस्टमेंट मैनेजर को हिस्सा खरीद के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है।

 हालाकि खरीद के लिए इस्तेमाल की जाने वाली रकम की जानकारी नहीं दी गई है। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को इस मामले में 16 नवंबर को जानकारी मिली। हिस्सा खरीद डीएसपी (DSP) म्युचुअल फंड स्कीम (DSPMF) के जरिए होगी। डीएसपी (DSP) इन्वेस्टमेंट मैनेजर की ओर प्रस्तावित शेयरों के अधिग्रहण इक्विटास होल्डिंग (होल्डिंग कंपनी) के बैंक के साथ विलय के बाद होगा। 2023 के मई में इक्विटास होल्डिंग और इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) के बोर्ड ने विलय को मंजूरी दी थी। 

विलय का लक्ष्य भारतीय रिजर्व बैंक के लाइसेंस की शर्तों को पूरा करना है। इसके तहत होल्डिंग कंपनी की शेयरहोल्डिंग घटाकर 40 फीसदी तक लानी है। यह काम बैंक के काम शुरू करने के 5 साल के भीतर हो जाना चाहिए। यह तारीख 4 सितंबर 2021 को पूरा हो चुका है। 30 सितंबर 2022 तक इक्विटास होल्डिंग की स्मॉल फाइनेंस बैंक सब्सिडियरी में 74.50 फीसदी है। बीएसई पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंल बैंक का शेयर 5.53 फीसदी चढ़कर 53.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है।

(शेयर मंथन 18 नवंबर, 2022)