ग्लेनमार्क फार्मा का कैंसर की दवा के लिए फाइजर के साथ निपटारा

ग्लेनमार्क फार्मा ने दवा कंपनी फाइजर के साथ निपटारा को लेकर करार किया है। कंपनी ने Axitinib टैबलेट के लिए निपटारा किया है। Axitinib टैबलेट के 1 एमजी और 5 एमजी क्षमता वाले दवा के लिए निपटारा किया है। कैंसर के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है।

 रिनल सेल कार्सिनोमा यानी आरसीसी (RCC) के इलाज में Axitinib टैबलेट का इस्तेमाल होता है। आपको बता दें कि आरसीसी कैंसर का एक ऐसा प्रकार होता है जिसकी शुरुआत किडनी से होती है। ये खासकर वैसे मरीजों में होता है जिनका इलाज दूसरे दवाओं से नहीं किया जाता है। ग्लेनमार्क फार्मा ने फाइजर के साथ इनलाइटिका के जेनरिक के लिए निपटारे का ऐलान किया है। इनलाइटिका की 1 एमजी और 5 एमजी की दवा की अमेरिका में सालाना बिक्री 64.5 करोड़ डॉलर का है। ग्लेनमार्क को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से Axitinib दवा के जेनरिक के लिए शुरुआती मंजूरी मिली है। ग्लेनमार्क फार्मा के मौजूदा पोर्टफोलियो में 177 उत्पाद हैं। कंपनी को अमेरिका में इन उत्पादों की बिक्री के लिए मंजूरी हासिल है। साथ ही कंपनी के 47 दवाओं की अर्जी यूएसएफडीए के पास लंबित है। कंपनी स्पेश्यालिटी, जेनरिक्स और ओटूसी (OTC) कारोबार में है। कंपनी का फोकस सांस, त्वचा और कैंसर से जुड़ी दवाओं पर है। 4 महादेशों में कंपनी के पास 10 मैन्युफैक्चरिंग इकाई हैं। कंपनी का कारोबार 80 देशों में फैला हुआ है।

(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2022)