32 फीसदी प्रीमियम पर सूचीबद्ध हुआ केंस टेक्नोलॉजी

केंस टेक्नोलॉजी (Kaynes Technology) ने शेयर बाजार में अपनी पारी की शुरुआत की। कंपनी का इश्यू प्राइस 587 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 775 रुपये प्रति शेयर वही एनएसई (NSE) पर शेयर 778 प्रति शेयर पर सूचीबद्ध (लिस्ट) हुआ।

 एनएसई पर कंपनी का शेयर 32.5 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ। केन्स टेक्नोलॉजी का IPO 34.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ (IPO) के तहत कंपनी ने 530 करोड़ के नए शेयर जारी किए थे, वहीं 55.84 लाख शेयरों के लिए ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस (OFS) लाया गया था। शेयर के मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 559-587 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। मैसूर आधारित केन्स टेक्नोलॉजी एक नामी आईओटी यानी Internet of Things (IoT) सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी है। यह एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। कंपनी हर क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग सर्विस मुहैया कराने की क्षमता रखती है। कंपनी के पास सैद्धांतिक डिजाइन,प्रोसेस इंजीनियरिंग,इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग के अलावा कई क्षेत्रों में आईओटी आधारित सेवा मुहैया कराती है। इसमें बड़े सेक्टर जैसे ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रियल, एयरोस्पेस,रक्षा,आउटर स्पेस, न्यूक्लियर,मेडिकल, रेलवे, आईओटी (IoT), सूचना प्रोद्योगिकी के अलावा दूसरे सेगमेंट्स भी शामिल हैं। कंपनी के अलग-अलग राज्यों में कुल 8 उत्पादन इकाई हैं। इसमें कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड शामिल हैं।

(शेयर मंथन, 22 नवंबर 2022)